प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले ने सिर्फ भारत में ही नहीं पड़ोसी देश में भी हंगामा मचा दिया है। मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम से कोई खुश है तो कोई दुखी है। खैर जो भी हो अब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ ये सबसे बड़ा कदम है। और इसका असर समूचे देश में देखने को मिल रहा है।
सरकार ने 31दिसंबर तक का समय दिया है जिससे कि लोग अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों को जाकर बैंक से चेंज करवा सकें। लेकिन उसके लिए भी लिमिट बनाई गयी है। लेकिन उनका क्या होगा जिनके पास लिमिट से ज़्यादा पैसा है। तो लोगों ने इस मुसीबत से निपटने के लिए नए तरीके निकाल लिए हैं जिनको जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
आइए बताते हैं आपको कि कैसे लोग कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं।
1. काला धन को सफेद करने का सबसे सरल व आसान तरीका लोगों ने रेलवे रिजर्वेशन को अपनाया। विजिलेंस विभान ने खासतौर पर राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के टिकट बुकिंग पर नज़र रखने के लिए कहा है। दो से तीन महीने के एक साथ कई एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग कराने वालों पर विजिलेंस विभाग नजर भी रख रहा है। विजिलेंस विभाग को शक है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए कुछ लोग वेटिंग टिकट बुक कर रहे हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद ये है उन्हें बैंको के सामने डिक्लेरेशन नहीं करना पड़ेगा। और वो आयकर विभाग के नजर में भी नहीं आयेंगे।
8 नवंबर को देश में काले धन का इजाफे का हवाले देते हुए 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों रोक लगा दी गई थी। इसके तुरंत बाद ही रेलवे की टिकटों की बुकिंग में 8 तारीख के मुकाबले 9 तारीख को तरीबन 25 फीसदी का इजाफा हुआ। विजिलेंस विभाग को शक है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए कुछ लोग वेटिंग लिस्ट टिकट बुक कर रहे है।