कालेधन को सफ़ेद करने में ये 4 नायाब तरीके अपना रहे हैं लोग!

0
मेट्रो काउंटर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले ने सिर्फ भारत में ही नहीं पड़ोसी देश में भी हंगामा मचा दिया है। मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम से कोई खुश है तो कोई दुखी है। खैर जो भी हो अब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ ये सबसे बड़ा कदम है। और इसका असर समूचे देश में देखने को मिल रहा है।

सरकार ने 31दिसंबर तक का समय दिया है जिससे कि लोग अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों को जाकर बैंक से चेंज करवा सकें। लेकिन उसके लिए भी लिमिट बनाई गयी है। लेकिन उनका क्या होगा जिनके पास लिमिट से ज़्यादा पैसा है। तो लोगों ने इस मुसीबत से निपटने के लिए नए तरीके निकाल लिए हैं जिनको जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  लालू के बेटे को देखकर पीएम मोदी बोले, 'आप तो किशन-कन्हैया हो गए'

आइए बताते हैं आपको कि कैसे लोग कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं।

1. काला धन को सफेद करने का सबसे सरल व आसान तरीका लोगों ने रेलवे रिजर्वेशन को अपनाया। विजिलेंस विभान ने खासतौर पर राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के टिकट बुकिंग पर नज़र रखने के लिए कहा है। दो से तीन महीने के एक साथ कई एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग कराने वालों पर विजिलेंस विभाग नजर भी रख रहा है। विजिलेंस विभाग को शक है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए कुछ लोग वेटिंग टिकट बुक कर रहे हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद ये है उन्हें बैंको के सामने डिक्लेरेशन नहीं करना पड़ेगा। और वो आयकर विभाग के नजर में भी नहीं आयेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में उठने लगी जाधव के सपोर्ट में आवाज, पूर्व डिप्लोमैट ने सज़ा को बताया गलत

8 नवंबर को देश में काले धन का इजाफे का हवाले देते हुए 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों रोक लगा दी गई थी। इसके तुरंत बाद ही रेलवे की टिकटों की बुकिंग में 8 तारीख के मुकाबले 9 तारीख को तरीबन 25 फीसदी का इजाफा हुआ। विजिलेंस विभाग को शक है कि 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए कुछ लोग वेटिंग लिस्ट टिकट बुक कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर ओवैसी का तंज- श्‍मशान और कब्रिस्‍तान की लड़ाई में श्‍मशान जीत गया

कालेधन

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse