कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की तथाकथित लड़ाई के चर्चे इस समय हर जगह हैं। फैन्स के बीच में दो फाड़ हो चुके हैं और सुनील के चाहने वाले लोगों ने कपिल शर्मा के ऑनलाइन एपिसोड को यूट्यूब पर डिसलाइक भी किया है। खबर ये भी है कि कपिल के रवैये से नाराज़ होकर शो पर उनके दो अन्य सहयोगी चंदन प्रभाकर और अली असगर इस शो को छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन क्या ये वाकई एक लड़ाई है या इसके पीछे भी कपिल की कॉमेडी टीम का एक राज छिपा है।
कहीं दोनो मिलकर ऑडियंस को ‘अप्रैल फ़ूल’ तो नहीं बना रहे ?हम उन 5 कारणों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनके चलते, कपिल और सुनील की ये लड़ाई एक प्रैंक भी हो सकती है।
1 – कोई सबूत नहीं
कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुई इस तथाकथित लड़ाई का कोई सबूत अभी तक सामने नहीं आया है। ये मानना बेहद मुश्किल है कि एक अंतर्राष्ट्रीय फ़्लाइट, जो यात्रियों से भरी हुई थी, उसमं किसी ने भी इस झगड़े का वीडियो नहीं बनाया। जबकि आजकल छोटी से छोटी घटना का भी लोग वीडियो बना लेते हैं। इस तथाकथित लड़ाई की कोई तस्वीर भी अभी तक सामने नहीं आई है।
अगले पेज पर पढ़िए दूसरी वजह