2 -एयर इंडिया में शिकायत
हाल ही में शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के एक एयर इंडिया कर्मचारी को पीटने के बाद विमान कंपनियो ने उन्हें ‘नो फ़्लाई’ लिस्ट में डाल कर बैन कर दिया। लेकिन कपिल शर्मा के मिसबिहेव पर विमानकर्मी चुप रहे, ऐसा कैसे हुआ ? लोकसभा में शिवसेना के दूसरे सांसद आनंदराव ने इस मुद्दे को उछाला भी है और कपिल के उपर बैन न लगाने की बात का ज़िक्र किया है। इस बात का संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया के चीफ़ अश्विनी लोहानी ने इस मामले की जाँच के आदेश दिए हैं, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दी ख़बर के मुताबिक अभी भी उनके पास कपिल के ख़िलाफ़ कोई शिकायत विमानदल की ओर से नहीं आई है।
अगले पेज पर पढ़िए तीसरी वजह