3- सुनील और कपिल की चुप्पी
इस मामले में भले ही सुनील और कपिल ने एक दूसरे से सोशल मीडिया के ज़रिए बात की है लेकिन किसी भी इंटरव्यू में उन्होनें इस मामले पर रौशनी डालने से इंकार कर दिया है। कपिल और सुनील दोनों ही उस दिन का वर्णन करने से इंकार कर रहे हैं और क्या सुनील छोड़ देंगे इसका जवाब हां या ना में नहीं दे रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए चौथी वजह