Review: स्वरा भास्कर की बेमिसाल एक्टिंग और दमदार कहानी….. यह है ‘अनारकली ऑफ़ आरा’

0
स्वरा भास्कर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझना’ में अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से मीडिया की सुर्खियां बटोर चुकीं स्वरा भास्कर की फिल्म अनारकाली ऑफ़ आरा’ आज(24 मार्च) रिलीज़ हो गई है। फिल्म के निर्देशक अविनाश दास की बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म है। मीडिया में कुछ साल पहले सुर्खियां बटोर चुकीं फैजाबाद की डांसर, सिंगर ताराबानो फैजाबादी के जीवन पर आधारित है।

इसे भी पढ़िए :  नरगिस फाखरी से कहा ‘मैम क्लिवेज मत दिखाओ,प्लीज ढंक लो’

 

फिल्म की प्लानिंग करीब पांच साल पहले हुई थी उस वक्त अनारकली के किरदार में रिचा शर्मा को कास्ट किया गया था। बाद में हालात ऐसे बने, फिल्म शूटिंग फ्लोर तक ही नहीं पहुंच पाई। करीब चार साल बाद अविनाश ने इस प्रॉजेक्ट पर फिर काम शुरू किया। इससे पहले स्वरा अपनी सोलो फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में खुद को बेहतरीन ऐक्ट्रेस साबित कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  रणबीर ने बताया कैटरीना से ब्रेकअप की वजह

 

फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले स्वरा ने बिहारी भाषा पर जमकर होमवर्क किया। आरा की संस्कृति को ज्यादा नजदीक से जानने के लिए स्वरा किसी नामी होटेल की बजाए आरा के एक छोटे से होटेल में करीब एक महीने रहीं। स्वरा की यही मेहनत अब अनारकली के किरदार में साफ नजर आती है। अंत तक स्वरा ने अपनी दमदार ऐक्टिंग के दम पर इस फिल्म को कहीं कमजोर नहीं पड़ने दिया तो वहीं तारीफ करनी होगी स्वरा के डायलॉग डिलीवरी की जो इस फिल्म की यूएसपी है।

इसे भी पढ़िए :  कृति संग प्रेम प्रसंग पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है कि....

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse