साउथ सेंसेशन रजनीकांत की फिल्में रिलीज़ से पहले ही धूम मचाना शुरू कर देती हैं । सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार पिछले काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 2.0 को लेकर काफी चर्चा में है, इनदिनों दोनों ही फिल्म की शूटिंग मे व्यस्त हैं । ‘बाहुबली 2’ और रजनीकांत की ‘2.0’ में कड़ी टक्कर है दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले ही कई रिकार्ड्स बना रहीं हैं और फैंस को दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है ।
‘बाहुबली 2’ ने ट्रेलर व्यूज के मामले में रजनी की फिल्म कबाली का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है लेकिन ‘2.0’ ने सेटेलाइट राइट्स के मामले में ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है । ‘2.0’ के हिंदी, तेलगु और तमिल वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपये में बिके हैं, जबकि ‘बाहुबली 2’ को 78 करोड़ रुपये से ही संतुष्ट रहना पड़ा है। 78 करोड़ रुपये में से हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं और मल्यालम, तमिल और तेलगु वर्जन के राइट्स 28 करोड़ में खरीदे गए हैं । रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘कबाली’ ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े उसी तरह उम्मीद लगायी जा रही है कि ‘2.0’ भी दर्शकों का दिल जीत लेगी, रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन भी अहम् किरदार निभाती नज़र आएँगी ।