जिसके जीवन पर आधारित है ‘रईस’, उसके कारनामे हैं बहुत, नाम है अब्दुल लतीफ़, पढ़िए ‘असली रईस’ की पूरी स्टोरी

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आईसी राज ने 1995 में लतीफ की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी थी। राज जब गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वायड में तैनात थे उन्होंने महीने तक लतीफ से पूछताछ की थी। राज ने माना कि लतीफ को शुरू में स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त था जो उसके खिलाफ होने वाली कार्रवाइयों की खबर दे देते थे। राज कहते हैं, “ये दुखद है लेकिन सच है।”
पुलिसवालों को साधने के बाद लतीफ ने नेताओं से संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। उसने राजनीतिक दलों को चंदा देने से शुरू कर दिया। 1980 के दशक में ही उसे असमाजिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लतीफ जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गया। उसने जमानत के लिए मशहूर वकील राम जेठमलानी की भी सेवाएं ली थीं।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स रैकेट में फंसी ये एक्ट्रेस अब टीवी सीरियल से करेगी पर्दे पर वापसी
फाइल फोटो, साभार
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse