जिसके जीवन पर आधारित है ‘रईस’, उसके कारनामे हैं बहुत, नाम है अब्दुल लतीफ़, पढ़िए ‘असली रईस’ की पूरी स्टोरी

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

शराब माफिया और गैंगेस्टर लतीफ जिससे आम लोग डरते थे वो गरीबों की चहेता कैसे बन गया? लतीफ के एक पड़ोसी बताते हैं कि 1980 के दशक में अहमदाबाद में कई बार दंगे हुए। उम्र की छह दशक पूरे कर चुके स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अजीज गांधी कहते हैं, “पहले से ही गरीब और वंचित मुसलमान दंगों में ज्यादा पीड़ित होते थे। उनका काम धंधा कर्फ्यू के दौरान बंद हो जाता था। इसमें कोई शक नहीं कि लतीफ ने दंगापीड़ितों की बड़ी मदद की।” गरीबों और पीड़ितों की मदद करके लतीफ ने अहमदाबाद में “रॉबिनहुड” जैसी छवि बना ली।

इसे भी पढ़िए :  प्रशंसकों की दुआ की वजह से बरी हुआ हूं: सलमान
फाइल फोटो, साभार
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse