केरल: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अंडर व‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम वर्ष 1993 में मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। दाऊद के साथ उसका भाई अनीस इब्राहिम को भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साजिशकर्ता माना है।

करीब 22 वर्ष पहले हुए मुंबई बम धमाकों में देश की आर्थिक राजधानी बुरी तरह से दहल गई थी। एक के बाद एक हुए बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 से अधिक घायल हुए थे। हालांकि मुंबई बम धमाकों से पहले ही दाऊद इब्राहिम भारत से भाग गया और फिलहाल वह पाकिस्तान में रहता है।

इसे भी पढ़िए :  ऋषि कपूर का सनसनीखेज खुलासा, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ पी थी चाय

भारत ने पाकिस्तान पर कई बार दाऊद के वहां होने के सबूत दिए, लेकिन पाक ने इस बात को कभी नहीं माना। अमरीका की सरकार ने दाऊद इब्राहिम को विश्वस्तरीय आतंकवादियों के समर्थकों की सूची में डाल रखा है।

इसे भी पढ़िए :  BJP कार्यकर्ता को भारी पड़ा PM मोदी के ‘स्वच्छता मिशन’ पर सवाल उठाना, गिरफ्तार

साल 2003 में तैयार लिस्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम पिछले दो दशकों में भारतीय अंडरव‌र्ल्ड के सबसे बड़े अपराधियों में से एक है। इस सूचना में कहा गया है कि वो नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल रहे हैं, और उन्होंने भारत विरोधी इस्लामी चरमपंथी समूह लश्कर ए तैयबा को आर्थिक सहायता पहुंचाई है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का असर - डोभाल से डरा दाऊद, हुआ अंडरग्राउंड
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse