भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम वर्ष 1993 में मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। दाऊद के साथ उसका भाई अनीस इब्राहिम को भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साजिशकर्ता माना है।
करीब 22 वर्ष पहले हुए मुंबई बम धमाकों में देश की आर्थिक राजधानी बुरी तरह से दहल गई थी। एक के बाद एक हुए बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 से अधिक घायल हुए थे। हालांकि मुंबई बम धमाकों से पहले ही दाऊद इब्राहिम भारत से भाग गया और फिलहाल वह पाकिस्तान में रहता है।
भारत ने पाकिस्तान पर कई बार दाऊद के वहां होने के सबूत दिए, लेकिन पाक ने इस बात को कभी नहीं माना। अमरीका की सरकार ने दाऊद इब्राहिम को विश्वस्तरीय आतंकवादियों के समर्थकों की सूची में डाल रखा है।
साल 2003 में तैयार लिस्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम पिछले दो दशकों में भारतीय अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े अपराधियों में से एक है। इस सूचना में कहा गया है कि वो नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल रहे हैं, और उन्होंने भारत विरोधी इस्लामी चरमपंथी समूह लश्कर ए तैयबा को आर्थिक सहायता पहुंचाई है।