शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुए एक भयानक सड़क हादसे में एक मिनी ट्रक सड़क किनारे बनी नहर में जा गिरा। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल है। मालूम चला है कि यह एक्सिडेंट जलेसर के सराय नीम इलाके में हुआ । जानकारी के मुताबिक यह मिनी ट्रक एक शादी से लौट रहा था और आगरा जिले के नगारिया गांव जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद घायलों को एसएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ की हालत गंभीर है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। हांलाकी शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि ड्राइवर को नींद आ गई थी जिसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ट्रक ब्रिज की दिवारों को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा।
वही इटावा जिलाधिकारी अमित किशोर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जिले के डौकी थाना क्षेत्र के नगरिया अहीर गांव के निवासी प्रेम सिंह की बेटी कल्पना का लग्न-टीका गुरूवार को जलेसर के नगला लालसिंह निवासी सुरेश चंद के पुत्र राममिलन के लिए आया था। इस समाहरो से वापस आते समय ट्रक हादसा ग्रस्त हो गया।
इस छोटे ट्रक में करिब 60 लोग आरबे थे । शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे जब सभी परिजन नगरिया अहीर लौट रहे थे तभी जलेसर-आगरा मार्ग स्थित सराय नीम के पास एक तीव्र मोड़ पर उनका वाहन अनियन्त्रित होकर एक उप नहर में जा गिरा।
इस दुर्घटना में गिरन्द सिंह (65), प्रशान्त (12), लवकुश उर्फ कलुआ (21), मुकेश (23), नेत्रपाल (25), पद्म सिंह (50), ओमवीर (19), शैतान सिंह (50), पद्म (40), बनी सिंह (45), राजेन्द्र (60), विजय (22), प्रवेंद्र फौजी (35) तथा संजू (25) की मौत हो गयी। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि मृतकों के परिजन को तुरंत पारिवारिक योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं।