कर्ज में डूबी भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति 53 हजार से भी ज्यादा का कर्ज

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस भारी भरकम बाहरी कर्ज पर सरकार को हर साल काफी बड़ी राशि ब्याज के तौर पर भी अदा करनी पड़ती है। साल 2009-10 के दौरान सरकार ने 213,000 करोड़ रुपए की राशि ब्याज में चुकाई थी। जो साल 2015-16 में 4,41,659 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। इसी तरह से 2013-14 के दौरान चुकाए गए ब्याज की राशि 374,000 करोड़ रुपए थी। 2014-15 के दौरान यह राशि 402,000 करोड़ रुपए थी और वर्ष 15-16 के दौरान यह राशि 442,000 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक हैदराबाद में, तय होगा लक्जरी और मध्यम आकार की कारों पर सेस

 

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse