दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से कांग्रेस, सपा और रालोद के बीच गठबंधन की खबर जोरों पर है। समाजवादी पार्टी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल में सत्ता में वापसी चाहती है ताकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम का भाग्य कहीं चमका तो पीएम की कुर्सी भी इसे मिल सकती है। एक तरफ यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो एसपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो गठबंधन को सिरे से खारिज करते दिख रही है। आज कांग्रेस ने गठबंधन की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि विपक्ष गठबंधन की अफवाह फैला रहा है।
समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की खबरों का खंडन करते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ”विपक्ष के द्वारा गठबंधन को लेकर फैलाई जा रही बातें सिर्फ अफवाह हैं।” उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की किसी से कोई बात नहीं हो रही है।