नोएडा से 9 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरमाद, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शुरुआती जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नक्सली यूपी-बिहार के हैं। नक्सलियों के साथ बम बनाने का एक्सपर्ट भी गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 2012 से नोएडा में था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। प्रदीप कुमार सिंह नाम का ये नक्सली लातेहार में नक्सल कमांडर था।

एटीएस ने इन नक्सलियों को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  बृजपाल तेवतिया की हालत में सुधार, घटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद, कई हिरासत में

नक्सलियों की साजिश एक हफ्ते के अंदर दिल्ली-एनसीआर में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी। इनके एनसीआर में कई हाइड आउट हैं। कई एजेंसी पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार सभी एजेंसी को गुमराह कर रहे हैं। इनकी नोएडा में स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर एटीएम लूट, अपहरण, हत्या करने की तैयारी थी।

इसे भी पढ़िए :  मोसूल की लड़ाई में इराकी आर्मी ने 150 आतंकियों को मार गिराया

गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी

(1) रंजीत पासवान उर्फ संतोष पुत्र मल्लू पासवान निचोट थाना- इलिहा, जिला- चंदौली यूपी (बम बनाने में है निपुण) थाना चैनपुर, जनपद कैमूर से वांटेड

(2 )पवन उर्फ भाईजी पुत्र दिनेश झा निवासी- रुद्रपुर, थाना- मधुबनी, बिहार

इसे भी पढ़िए :  PM का सबसे बड़ा दुश्मन कौन? कल मोदी की रैली पर मंडरा रहा है आतंकी साया, बढ़ाई गई सुरक्षा

(3) सचिन कुमार पुत्र डालचंद्र निवासी- बिलासपुर, थाना- दनकौर, ग्रेटर नोएडा

(4) कृष्णा कुमार राम पुत्र शिववचन निवासी- मुरही, थाना- सासाराम, बिहार (बम बनाने में है निपुण)

(5) सूरज पुत्र तेजपाल निवासी- फतेहाबाद, बुलंदशहर (लोकल संपर्क जिससे मिलकर अपराध करने की तैयारी थी)

(6) आशीष सारस्वत पुत्र देवेंद्र सारस्वत, निवासी- चण्डौस, अलीगढ़

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse