शुरुआती जानकारी के अनुसार पकड़े गए सभी नक्सली यूपी-बिहार के हैं। नक्सलियों के साथ बम बनाने का एक्सपर्ट भी गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली 2012 से नोएडा में था, जिसकी पुलिस को तलाश थी। प्रदीप कुमार सिंह नाम का ये नक्सली लातेहार में नक्सल कमांडर था।
एटीएस ने इन नक्सलियों को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है।
नक्सलियों की साजिश एक हफ्ते के अंदर दिल्ली-एनसीआर में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी। इनके एनसीआर में कई हाइड आउट हैं। कई एजेंसी पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार सभी एजेंसी को गुमराह कर रहे हैं। इनकी नोएडा में स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर एटीएम लूट, अपहरण, हत्या करने की तैयारी थी।
गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी
(1) रंजीत पासवान उर्फ संतोष पुत्र मल्लू पासवान निचोट थाना- इलिहा, जिला- चंदौली यूपी (बम बनाने में है निपुण) थाना चैनपुर, जनपद कैमूर से वांटेड
(2 )पवन उर्फ भाईजी पुत्र दिनेश झा निवासी- रुद्रपुर, थाना- मधुबनी, बिहार
(3) सचिन कुमार पुत्र डालचंद्र निवासी- बिलासपुर, थाना- दनकौर, ग्रेटर नोएडा
(4) कृष्णा कुमार राम पुत्र शिववचन निवासी- मुरही, थाना- सासाराम, बिहार (बम बनाने में है निपुण)
(5) सूरज पुत्र तेजपाल निवासी- फतेहाबाद, बुलंदशहर (लोकल संपर्क जिससे मिलकर अपराध करने की तैयारी थी)
(6) आशीष सारस्वत पुत्र देवेंद्र सारस्वत, निवासी- चण्डौस, अलीगढ़































































