यूपी के नोएडा से तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को यूपी एटीएस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यूपी एटीएस के आईजी ने बताया कि नोएडा से तीन और नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनके पास से हथियार, विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया है।
यूपी एटीएस ने नोएडा के सेक्टर 49 से नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। नक्सली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। इनके पास से 6 पिस्टल और 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए। साथ ही बम बनाने का समान भी बरामद किया गया।
अगले पेज पर पढ़ें पकड़े गए नक्सलियों की पूूरी जानकारी