‘आप’ विधायक दिनेश मोहनिया को साकेत कोर्ट से जमानत

0

महिला से बदसलूकी के आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को जमानत मिल गई है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को जमानत दी। मोहनिया दिल्ली के संगम विहार इलाके से विधायक हैं। मोहनिया को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था। बता दें, उन पर एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप है। उन्हेंा प्रेस कॉन्फ्रेंयस के दौरान गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले 23 जून को उनके खिलाफ महिलाओं के एक समूह ने बदसलूकी करने का एक मामला दर्ज कराया था। ये महिलाएं अपने मोहल्ले में जल संकट के सिलसिले में उनके पास एक शिकायत लेकर गई थीं।
संगम विहार के रहने वाले शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि जब वे पानी की किल्लत के समाधान के लिए उनकी मदद मांगने गर्इं तो मोहनिया और उनके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी। हालांकि आप विधायक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कुछ समाचार चैनलों द्वारा तथाकथित एक वीडियो दिखाए जाने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि कथित घटना के वक्त वह उस स्थान पर नहीं थे।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी में सुलह के आसार, अमर सिंह को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता