बता दें कि अखिलेश ने बुधवार को चाचार शिवपाल यादव से तकरार के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘परिवार एक है। झगड़ा सरकार में है। …बाहर के लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी व सरकार कैसे चलेगी?’
इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस बैठक में अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। बैठक के बाद शिवपाल से जब मीडिया ने बात करनी चाही तो वे कुछ बिना बोले ही निकल गए।
दरअसल, मंगलवार को दिन भर के राजनीतिक घटनाक्रम ने यूपी का सियासी पारा बहुत बढ़ा दिया था। सीएम अखिलेश ने शिवपाल के नजदीक माने जाने वाले चीफ सेक्रेटरी को हटा दिया। इसके बाद, सीएम अखिलेश की जगह शिवपाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। माना गया कि यह मुलायम ने संतुलन साधने की रणनीति के तहत किया। हालांकि, इसके तुरंत बाद अखिलेश ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शिवपाल से राजस्व्, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई जैसे अहम विभाग छीन लिए। इसके बाद, अटकलबाजी शुरू हो गई कि शिवपाल अखिलेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वे मुलायम से मिलने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।































































