बीजेपी का यूपी के लिए घोषणापत्र: राम मंदिर से लेकर फ्री लैपटॉप, रोजगार तक का वादा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

9.कानून व्यवस्था 45 दिनों में दुरुस्त करने का वादा।

10.डायल 100 व्यवस्था होगी अपग्रेड। 15 मिनट में पुलिस पहुंचने का वादा।

11.महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेंगे ऐंटी रोमियो दल और 101 फास्ट ट्रैक कोर्ट को होगा गठन।

  1. यूपी के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता।
  2. सभी अवैध मवेशी कत्लखाने बंद होंगे और यांत्रिक कत्लखाने शुरू होंगे।
  3. एक लाख से ज्यादा खाली पुलिस पदों को एकसाथ भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।
  4. सांप्रदायिकता के कारण खाली होने वाले गांवों के लिए जिलाधिकारी को दोषी माना जाएगा।
  5. सभी की एफआईआर धर्म और जाति के बिना सुनिश्चित किया जाएगा
  6. भूमाफियाओं पर नकेल कसेंगे और हर जिले में एंटी भूमाफिया बल बनाया जाएगा
  7. साल में प्रदेश में आए भ्रष्टाचार के मामलों के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे
  8. ग्रेड सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म कर दिए जाएंगे।
  9. अगले पांच साल में 70 लाख रोजगार औऱ स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे
  10. युवाओं को लेपटॉप देंगे औऱ साथ ही 1 जीवी इंटरनेट भी सरकार देगी
  11. सभी लड़कियों को ग्रैजुएशन तक की शिक्षा निशुल्क होगी।
  12. सभी लड़कों को 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क होगी साथ ही 50 फीसदी से अधिक के अंक लाने पर ग्रैजुएशन तक मुफ्त शिक्षा।
  13. सभी कॉलेंजों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देगी सरकार।
  14. संस्कृत विश्वविद्यालय की होगी स्थापना।
  15. हर घर में 24 घंटा बिजली पहुंचाएंगे।
  16. मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का फ्री बीमा।
  17. हर घर में शौचालय और एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।
  18. कानपुर, झांसी, इलाहाबाद जैसे शहरों में फौरन मेट्रो सेवा शुरू करेंगे।
  19. बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन होगा।
  20. लखनऊ, नोएडा मेट्रो का विस्तार होगा।
  21. 6 छोटे शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करेंगे।
इसे भी पढ़िए :  सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए 9 जनवरी को राहुल से मुलाकात कर सकते हैं अखिलेश

33.पारंपरिक लघु उद्योगों को मिल सकेंगे आसानी से लो।

  1. ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं से राय लेकर यूपी की भावी बीजेपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।
  2. ई कॉमर्स पोर्टल बनाकर हस्त शिल्प उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट तक में बिक्री होगी।
इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव 2017 : खत्म हुआ बीजेपी का वनवास
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse