ब्रेक्जिट: संसद की मंजूरी के बिना यूरोप से बाहर हो सकता है ब्रिटेन

0

 

दिल्ली

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे हाउस ऑफ कामंस की मंजूरी के बिना ब्रेक्जिट की योजनाओं को आगे बढ़ा सकती हैं।

‘द डेली टेलीग्राफ’ ने ब्रिटिश सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा है कि यूरोपीय संघ में रहने के पक्षधर लोग इससे निकलने के पक्ष में आये 23 जून के जनमत संग्रह के परिणाम को सलाह देने वाली प्रवृत्ति का मान रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोसुल में हारने के बाद सीरिया के इस शहर पर हमला बोल सकता है ISIS

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार मे ने सरकारी वकीलों से संपर्क किया है, जिन्होंने प्रधानमंत्री को बताया है कि उनके पास अनुच्छेद 50 को लागू करने और संसद में मतदान कराये बगैर यूरोपीय संघ से निकलने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने की कार्यकारी शक्ति है।

इसे भी पढ़िए :  कोहिनूर को भारत वापस लाने की कोशिशें तेज

डाउनिंग स्ट्रीट के एक सूत्र ने अखबार को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि ब्रिटेन के लोगों ने ब्रेक्जिट के पक्ष में मत दिया है और अब वह इसे अमल में लायेंगी।’’ पिछले चुनाव में हाउस आफ कामंस के कुल 480 के करीब सांसदों में से बहुसंख्य ने यूरोपीय संघ में रहने को लेकर प्रचार किया था।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहा इस्लामिकरण, सामने आए खतरनाक संकेत

हाउस आफ लार्डस में भी बड़ी संख्या में लोग यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के बने रहने के पक्षधर हैं। ऐसे में ब्रेक्जिट के लिए संसद की औपचारिक मंजूरी मिलने में वष्रों लग सकते हैं।