दिल्ली:
मास्को के प्रिंटिंग ईकाई के एक गोदाम में आज सुबह लगी आग में 17 कामगारों की मौत हो गयी। सभी किर्गीजस्तान से से आए प्रवासी कामगार थे। रूसी आपात सेवा ने यह जानकारी दी है।
किर्गिज समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी पीड़ित युवतियां हैं, जो अपने काम की वर्दी पहनने के लिए कपड़े बदलने वाले कक्ष में मौजूद थीं।
आपात सेवाओं की मास्को शाखा के प्रमुख इल्या डेनिसोव ने कहा कि गोदाम के पहली मंजिल पर मौजूद खराब लैम्प के कारण आग लगी। वहां ज्वलनशील तरल पदार्थ और कागज का सामान भी रखा हुआ था। आग जल्दी ही लिफ्ट के जरिए उस कमरे तक पहुंच गया, जहां सबकी मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल के कर्मचारियों को 16 कामगारों के शव मिले हैं। चार घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, वहीं एक अन्य की मौत हुई।
रूसी संवाद समिति ने डेनिसोव के बयान के हवाले से लिखा है कि मरने वाले सभी लोग किर्गिजस्ता के थे, और ऐसा लगता है कि अवैध तरीके से रूस में काम कर रहे थे। यह पूर्व यूएसएसआर का हिस्सा है।
किर्र्गिजस्तान के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में से 14 किर्गिज नागरिक हैं।