बुलंदशहर नाबालिग रेप पीड़िता के पिता का दर्द, कहा “मुझे गुस्सा आता है, ऐसा लगता है जैसे जहर खाकर मर जाऊं”

0

यूपी के बुलंदशहर में हुए गैंगरेप में पीड़ित परिवार का हर सदस्य सदमे और गुस्से में है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीड़ित नाबालिग के पिता ने उस दिन के खौफनाक मंजर को याद करते हुए कहा कि “मुझे गुस्सा आता है, ऐसा लगता है जैसे जहर खाकर मर जाऊं”। आगे उन्होंने कहा कि ‘शुक्रवार रात एक कार में परिवार के 2 भाई, उनकी पत्नियां, बड़े भाई का बेटा और छोटे भाई की 13 साल की बेटी घर जा रहे थे। अचानक गाडी से आवाज आई, जब वो गाड़ी से उतरे तो देखे गाड़ी को कुछ नहीं हुआ था। तभी बदमाशों ने बंदूक के बल पर हम सबको नीचे उतरने पर मजबूर कर दिया। बदमाशों ने हमारे साथ लूटपाट तो की है, महिलाओं के कपड़े उतराकर तलाशी ली गई। उसके बाद उन्होंने बहुत घिनौनी हरकत की। मैंने उनसे कहा कि पैसे ले लो, लेकिन महिलाओं को छोड़ दो, पर उन्होंने एक भी नहीं सुनी।’
इंटरव्यू में आगे पिता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन महीने के अंदर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो उनका पूरा परिवार खुदकुशी कर लेगा।

इसे भी पढ़िए :  आजम खान के विवादित बोल, जनता को बताया एहसान फरामोश