यहां बिना रावण फूंके 75 दिनो तक मनता है दशहरे का त्योहार

    0
    3 of 3Next
    Use your ← → (arrow) keys to browse

    नवरात्रि से शुरू होती है रौनक

    नवरात्रि शुरू होने के बाद रथ परिक्रमा शुरू होती है। पहले दिन मिरगान जाति की एक छोटी बच्ची काछन देवी बनती है। उसे कांटे के एक झूले पर बिठाया जाता है। इस परंपरा को काछन गादी कहते हैं। इसके बाद काछन देवी से बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति ली जाती है। अनुमति मिलने के बाद ही आगे की परंपराएं निभाई जाती हैं। इस पर्व में जोगी बिठाई की भी एक रस्म होती है, जिसमें देवी की प्रतिमा के सामने जमीन में गड्ढा खोदकर एक जोगी को बैठाया जाता है। नौ दिनों तक वह जोगी उस गड्ढे से उठ नहीं सकता है, इस दौरान वह फल और दूध से बनी चीजें खा सकता है। जोगी बिठाई से पहले देवी को मांगुर प्रजाति की मछली की बलि दी जाती है।

    इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी जैसे महान नेता ने हमें छत्तीसगढ़ दिया

    main-qimg-15e51d2fd05ca741eab14d296147fd5d-c

    रथ होता है खास आकर्षण
    बस्तर दशहरे का खास आकर्षण होता है आदिवासियों द्वारा लकड़ियों से तैयार किया गया भव्य रथ। जिसे फूलों और विशेष तरह के कपड़े से सजाया जाता है। इस रथ को बनाने के लिए आदिवासी पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करते हैं। बिना किसी आधुनिक तकनीक की मदद के बना यह रथ बेहद मजबूत होता है। दशहरे में शामिल होने बस्तर क्षेत्र के कोने-कोने से आदिवासी पहुंचते हैं और रथ को खींचते हैं। रथ पर मां दंतेश्वरी का छत्र रखा जाता है, राजशाही के समय में बस्तर के महाराज भी रथ में सवार होते थे। जोगी बिठाई के अगले दिन से ही फूल रथ का चलना शुरू हो जाता है।  दशहरे के दिन भीतर रैनी और एकादशी के दिन बाहर रैनी की रस्म निभाई जाती है।

    इसे भी पढ़िए :  साल के सबसे बड़े नक्सली हमले ने उड़ाई सरकार की नींद, आज छत्तीसगढ़ जाएंगे राजनाथ सिंह
    3 of 3Next
    Use your ← → (arrow) keys to browse