प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शी की यात्रा की पूर्व संध्या पर चीनी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से कहा था कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘गहन सहयोग’’ के एक नये युग की शुरूआत करेगी। उन्होंने कहा था, ‘‘हम बहुत खुश हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि राष्ट्रपति शी बांग्लादेश आ रहे हैं। मेरा मानना है कि राष्ट्रपति शी की यात्रा दक्षिण एशिया के लिए भी अधिक महत्वपूर्ण होगी।’’ हसीना ने चीन को बांग्लादेश को ‘‘सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बताते हुए कहा कि उनका देश अपने सपनों को साकार करने में चीन को एक ‘विश्वस्त भागीदार’ मानता है।
उन्होंने कहा, ‘‘चीन वित्त, पूंजीकरण एवं प्रौद्योगिकी के लिहाज से हमारी कई विशाल परियोजनाओं का शीर्ष जनक है।’’ विश्लेषकों का कहना है कि बांग्लादेश अपने पारंपरिक सहयोगी के तौर पर भारत के साथ अपने गर्मजोशी भरे, सामरिक एवं राजनीतिक संबंधों को बनाए रखते हुए चीन के साथ आर्थिक संबंधों का विकास करना चाहता है।