जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों को मिल रही वित्तीय मदद के तार दिल्ली के हवाला कारोबारियों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। राज्य में अलगाववादियों को गैरकानूनी तरीके से वित्तीय मदद पहुंचाकर आतंकवाद को बढ़ावा देने के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में यह बात सामने आई है। इस मामले में NIA ने सोमवार को 3 कश्मीरी अलगाववादियों से भी पूछताछ की है।
इस मामले में NIA ने सोमवार को तीन कश्मीरी अलगाववादियों फारुक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’, नईम खान और जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ से पूछताछ की। जांच में हवाला से फंडिंग के तार पुरानी दिल्ली में बल्लीमारन और चांदनी चौक से संचालित हवाला ऑपरेटरों से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक अलगाववादी गुटों को पाकिस्तान से हवाला के जरिए भेजी गई वित्तीय मदद सऊदी अरब, बांगलादेश और श्रीलंका के रास्ते दिल्ली के हवाला ऑपरेटरों तक भेजी जाती है। दिल्ली से यह राशि पंजाब और हिमाचल प्रदेश के हवाला ऑपरेटरों के जरिए जम्मू-कश्मीर पहुंचती है।
NIA लश्कर-ए-तैबा प्रमुख हाफिज सईद, अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और नईम खान को पहले ही नामजद कर चुकी है।
गौरतलब है कि यह मामला हाल ही में समाचार चैनल आज तक पर प्रसारित स्टिंग ऑपरेशन में खान को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों से हवाला के जरिए वित्तीय मदद लेने की बात कथित तौर पर स्वीकार करते हुए दिखाये जाने के बाद दर्ज किया गया है। इसके बाद ही खान को सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाली हुर्रियत कांफ्रेंस से निलंबित किया गया है।
नवभारत टाइम्स के सौजन्य से खबर