बीयर बार के उद्घाटन में पहुंचीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह, CM योगी ने किया तलब

0
स्वाति

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने एक बीयर बार का फीता क्या काटा कि मानों मुसीबतें मोल ले लीं। जैसे ही उन्होंने बीयर शॉप का उद्घाटन किया, समूचा विपक्ष योगी सरकार की तीखी आलोचना करने लगा। बीयर बार के उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये मामला तूल पकड़ता चला गया। आखिरकार विपक्ष ने योगी सरकार के ‘चाल, चरित्र एवं चेहरे’ को लेकर सवाल उठाया।

इसे भी पढ़िए :  योगी ने संसद में कहा ‘यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है’

अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली स्वाति सिंह और अधिकारियों से अपनी स्थिति साफ करने को कहा है। इस बारे में अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।

तस्वीरों में स्वाति सिंह को कुछ लोगों के साथ लाल फीता काटते हुए दिखाया गया है। उनके साथ कुछ नौकरशाह भी खड़े नजर आ रहे हैं। विपक्ष ने मौका गंवाये बिना प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। सपा और कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या योगी आदित्यनाथ सरकार का यही असली ‘चाल चरित्र और चेहरा’ है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि इससे सत्ताधारी भाजपा का विरोधाभास नजर आता है। वे कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं।

इसे भी पढ़िए :  लालू के बेटे ने दी पत्रकार को धमकी, कहा पत्रकार हो इसलिए बच गए वरना...

दरअसल सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक स्वाति सिंह ने राजधानी में 20 मई को अपनी एक दोस्त के बीयर बार का उदघाटन किया था। इसकी तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं।

इसे भी पढ़िए :  रतन टाटा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात

गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह स्वाति सिंह के पति हैं। दयाशंकर को पिछले साल बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया।