भारत द्वारा एक्शन के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी अपने यहां भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और उनसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा। विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि फैसले से भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को अवगत करा दिया गया, जिन्हें विदेश मंत्रालय ने तलब किया था।
वक्तव्य में कहा गया कि ‘‘विदेश सचिव (एजाज चौधरी) ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित करार दिए जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले से अवगत कराया।’’
वक्तव्य में कहा गया कि विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी की गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता का इजहार किया, जो वियना संधि और स्थापित कूटनीतिक मानदंडों का घोर उल्लंघन हैं। भारतीय उच्चायोग से कहा गया है कि वो सिंह और उनके परिवार के 29 अक्तूबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए अविलंब जरूरी व्यवस्था करें।