युद्ध की आशंका: भारत-पाक ने एक-दूसरे के उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने को कहा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत द्वारा एक्शन के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी अपने यहां भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और उनसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा। विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि फैसले से भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को अवगत करा दिया गया, जिन्हें विदेश मंत्रालय ने तलब किया था।

इसे भी पढ़िए :  'इंडिया टुडे' ने पाक जनरल राहील शरीफ को जड़ा थप्पड़, तिलमिलाए पाकिस्तान ने ब्लॉक की वेबसाइट

वक्तव्य में कहा गया कि ‘‘विदेश सचिव (एजाज चौधरी) ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित करार दिए जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले से अवगत कराया।’’

इसे भी पढ़िए :  न्यायिक नैतिकता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए: CJI

वक्तव्य में कहा गया कि विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी की गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता का इजहार किया, जो वियना संधि और स्थापित कूटनीतिक मानदंडों का घोर उल्लंघन हैं। भारतीय उच्चायोग से कहा गया है कि वो सिंह और उनके परिवार के 29 अक्तूबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए अविलंब जरूरी व्यवस्था करें।

इसे भी पढ़िए :  इराक की राजधानी बगदाद के एक अस्पताल में लगी आग, 12 नवजात शिशुओं की मौत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse