युद्ध की आशंका: भारत-पाक ने एक-दूसरे के उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने को कहा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत द्वारा एक्शन के बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी अपने यहां भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और उनसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा। विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि फैसले से भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को अवगत करा दिया गया, जिन्हें विदेश मंत्रालय ने तलब किया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत के सपोर्टर ट्रंप बने रिपब्लिकन प्रत्याशी

वक्तव्य में कहा गया कि ‘‘विदेश सचिव (एजाज चौधरी) ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित करार दिए जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले से अवगत कराया।’’

इसे भी पढ़िए :  पेशावर में ईसाई कॉलोनी पर आतंकी हमला, सेना से मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर

वक्तव्य में कहा गया कि विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी की गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता का इजहार किया, जो वियना संधि और स्थापित कूटनीतिक मानदंडों का घोर उल्लंघन हैं। भारतीय उच्चायोग से कहा गया है कि वो सिंह और उनके परिवार के 29 अक्तूबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए अविलंब जरूरी व्यवस्था करें।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दी दिवस की बधाई देने में ये गलती कर गईं स्मृति ईरानी, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे की खिंचाई
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse