गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच आनंदीबेन पटेल ने खुद ही पद छोड़ने की मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से हटना चाहती हैं। उन्होंने पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिखकर इस रिटायरमेंट के बाबत जानकारी देने की बात भी कही है। सोमवार शाम को ही वह राज्यपाल प्रो. ओपी कोहली से मिलने पहुंची। इस बीच गुजरात बीजेपी की बैठक शुरू हो गई है।
आनंदीबेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस साल नवंबर महीने में वह 75 साल की हो जाएंगी। अगले साल 2017 के आखिर में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। साथ ही हर दो साल पर होने वाले वाईब्रेंट गुजरात समिट भी जनवरी 2017 में ही होने वाला है। इसलिए वह चाहती हैं कि नए आने वाले मुख्यमंत्री को इन सबकी तैयारी का पूरा वक्त मिले।
पार्टी आलाकमान से की दोबारा गुजारिश
आनंदीबेन पटेल ने लिखा है कि उन्होंने दो महीने पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को यह बातें बता दी थीं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। उन्होंने सोमवार को फिर से एक चिट्ठी के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। उन्होंने लिखा कि इसके लिए मैं विनती कर रही हूं।
नितिन पटेल का नाम आगे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बारे में कहा कि आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफे की पेशकश की है। इस बारे में आखिरी फैसले के लिए हम उनकी बातों को मंगलवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड के सामने रखेंगे। दूसरी ओर गुजरात में नए सीएम के लिए चेहरे की खोज शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए नितिन पटेल का नाम आगे चल रहा है। वहीं सौरभ पटेल के नाम की भी चर्चा हो रही है। दूसरी ओर, आनंदीबेन पटेल को पद छोड़ने के बाद 15 अगस्त के आसपास राज्यपाल बनाए जाने की बात भी सामने आ रही है।