सर्वेक्षण के अनुसार, 71 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ट्रंप ने अक्सर बहस के दौरान टोका। वहीं सात प्रतिशत ने यह बात हिलेरी के बारे में कही।
बहस के कुछ ही समय बाद न्यू यार्क टाइम्स ने अपने त्वरित संपादकीय में कहा कि ट्रंप अंतिम से पहली बहस में ‘निचले स्तर’ पर चले गए।
अखबार ने कहा, ‘‘ट्रंप वापस उन्हीं तरकीबों पर उतर आए, जो उन्होंने वषरें तक कुश्ती और रिएलिटी टीवी में अपनाई हैं। उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर दिखा दिया कि उनका यह निराशावाद किस हद तक जा सकता है और वह अपनी पार्टी के लिए कितना कम सम्मान रखते हैं, राष्ट्रपति पद की तो बात ही छोड़ दीजिए।’’ द वाशिंगटन पोस्ट ने एक विश्लेषण में हिलेरी को विजेता और ट्रंप को हारा हुआ बताया।
अखबार ने कहा कि हिलेरी विजेता के तौर पर उभरीं क्योंकि वह ‘‘दौड़ में एक तेज गति के साथ गईं और अधिकांश गति ट्रंप की गलतियों से मिली थी। इस दौरान हिलेरी ने ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं की, जो रिपब्लिकन उम्मीदवार को वापस मुकाबले में ले आती।’’
अगले पेज पर देंखे पूरा डिबेट