दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस की ‘स्पष्ट विजेता’ रहीं हिलेरी

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

सर्वेक्षण के अनुसार, 71 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ट्रंप ने अक्सर बहस के दौरान टोका। वहीं सात प्रतिशत ने यह बात हिलेरी के बारे में कही।

बहस के कुछ ही समय बाद न्यू यार्क टाइम्स ने अपने त्वरित संपादकीय में कहा कि ट्रंप अंतिम से पहली बहस में ‘निचले स्तर’ पर चले गए।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए केजरीवाल कल से शुरू करेंगे पंजाब यात्रा

अखबार ने कहा, ‘‘ट्रंप वापस उन्हीं तरकीबों पर उतर आए, जो उन्होंने वषरें तक कुश्ती और रिएलिटी टीवी में अपनाई हैं। उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर दिखा दिया कि उनका यह निराशावाद किस हद तक जा सकता है और वह अपनी पार्टी के लिए कितना कम सम्मान रखते हैं, राष्ट्रपति पद की तो बात ही छोड़ दीजिए।’’ द वाशिंगटन पोस्ट ने एक विश्लेषण में हिलेरी को विजेता और ट्रंप को हारा हुआ बताया।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया करेंगे आज पीएम निवास के सामने सरेंडर

अखबार ने कहा कि हिलेरी विजेता के तौर पर उभरीं क्योंकि वह ‘‘दौड़ में एक तेज गति के साथ गईं और अधिकांश गति ट्रंप की गलतियों से मिली थी। इस दौरान हिलेरी ने ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं की, जो रिपब्लिकन उम्मीदवार को वापस मुकाबले में ले आती।’’

इसे भी पढ़िए :  युद्ध के लिए रिटायर्ड फ़ौजियों के भरोसे है पाक !, पढ़िए और क्या तैयारी है

अगले पेज पर देंखे पूरा डिबेट

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse