पाक को एक और झटका, होविल्तजर तोपों के लिए समझौता कर सकते हैं भारत-अमेरिका

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका 145 अल्ट्रा-लाइट होविल्तजर तोपों की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह सौदा करीब 5,000 करोड़ रूपये का होगा। गौरतलब है कि 1980 के दशक में बोफोर्स घोटाले के सामने आने के बाद से तोपों की खरीद के लिए यह पहला सौदा होगा।

इसे भी पढ़िए :  अब राजधानी बनेगी 'मच्छर मुक्त दिल्ली', पढ़िए दिल्ली सरकार का मास्टरप्लान

रक्षा मंत्रालय ने कल एम 777 तोपों की खरीद के लिए फाइल को स्वीकृति प्रदान की। अब इस फाइल को वित्त के पास भेजा जाएगा और फिर इसे संतुति के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के समक्ष रखा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

सूत्रों ने बताया कि कुछ बदलावों के लिए भी स्वीकृति दी गई है। मंत्रालय पहले ही 25 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम तोपों की आपूर्ति की समयसीमा को कम कर दिया है, हालांकि इस वास्तविक अवधि के बारे में जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर विवाद से भारत को दूर रहना चाहिए: चीन

आगे पढ़ें, अरूणाचल और लद्दाख के क्षेत्रों में होगा तैनात

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse