जानिए इस बार कहां लुटी राहुल गांधी की ‘खाट’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse


गौरतलब है कि राहुल गांधी की देवरिया जिले के रुद्रपुर में खाट पर चर्चा के बाद भी लोग इन खाटों को लूट ले गए थे। खाट सभा को संबोधित करने के बाद राहुल चले गए। उनके जाने के बाद लोग खाटों को उठाकर ले गए। लोगों में खाट ले जाने को लेकर अफरातफरी तक हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लोगों को खाट लेकर जाने की इतनी जल्दी थी कि कई खाट तो टूट भी गई। यहीं खाट को लेकर लोगों में आपस में झगड़ा भी हो गया। कांग्रेस ने खाट सभा के लिए 3500 खाट बनवाई है। इस दौरान खाने की सामग्री जमीन पर बिखर गई। पानी की बोतलें वगैरह भी नीचे गिर गई। एक व्‍यक्ति ने इस बारे में कहा कि यह खाट मेरे काम आएगी।

इसे भी पढ़िए :  शराब बनाने में एक्सपर्ट महिलाएं गिरफ्तार, 32 लीटर कच्ची शराब बरामद
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse