WATCH-Local expresses disappointment that he could'nt find Khaat to take home after Rahul Gandhi's Sabha in Mirzapur pic.twitter.com/UOmkPLNNo1
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2016
गौरतलब है कि राहुल गांधी की देवरिया जिले के रुद्रपुर में खाट पर चर्चा के बाद भी लोग इन खाटों को लूट ले गए थे। खाट सभा को संबोधित करने के बाद राहुल चले गए। उनके जाने के बाद लोग खाटों को उठाकर ले गए। लोगों में खाट ले जाने को लेकर अफरातफरी तक हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लोगों को खाट लेकर जाने की इतनी जल्दी थी कि कई खाट तो टूट भी गई। यहीं खाट को लेकर लोगों में आपस में झगड़ा भी हो गया। कांग्रेस ने खाट सभा के लिए 3500 खाट बनवाई है। इस दौरान खाने की सामग्री जमीन पर बिखर गई। पानी की बोतलें वगैरह भी नीचे गिर गई। एक व्यक्ति ने इस बारे में कहा कि यह खाट मेरे काम आएगी।