तृणमूल कांग्रेस के हिंसक प्रदर्शन से गृह मंत्रालय चिंतित, कानून व्यवस्था पर नजर

0
तृणमूल कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: चिटफंड घोटाले में सांसदों की गिरफ्तारी के बाद बंगाल में तृणमूल के हंगामें पर गृह मंत्रालय चिंतित है। बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ता के हिंसक प्रदर्शन पर गृह मंत्रालय ने चिंता जताई है। गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन हिंसक घटनाओं को लेकर मंत्रालय काफी गंभीर है और उसने राज्य सरकार से वहां के कानून व्यवस्था की जानकारी ली।

इसे भी पढ़िए :  देशभर में ईद की रौनक, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

अपने सांसदों के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने राजधानी कोलकाता सहित पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान कोलकाता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कार पर हमला किया, वहीं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी प्रदर्शनाकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। बाबुल सुप्रियो ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि टीएमसी गुड़ों ने मेरे अपार्टमेंट के गेट को तोड़ने की कोशिश की। यहां मेरे माता-पिता रहते हैं। नारेबाजी हो रही है। ये शर्म की बात है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ सिंह ने पाक को दी चेतावनी, कहा- सांप पालने वाले देश खुद भी डंसे जाएंगे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse