यह सबसे बड़ा रहस्य था की आखिर रावण मरेगा कैसे क्योकि इसका पता किसी को नहीं था सिर्फ विभीषण को छोड़कर विभीषण को ही पता था की जब तक रावण की नाभि में अमृत हैं तब तक रावण को कोई नहीं मार सकता इसी कारण से रावण का एक सिर कटने के बाद पुनः दूसरा सिर आ जाता था और वह जीवित हो जाता था।लेकिन जब भगवान राम को पता चला की उसकी नाभि में अमृत हैं,तो उन्होंने रावण को उसकी नाभि पर तीर मारकर उसका विनाश किया।
अगली स्लाईड में देखिए रामायण के कुछ दृश्य।