इस बार दशहरा होगा सबसे खास, धू-धू कर जलेगा पाकिस्तान और आतंकवाद!

0
दशहरा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार यानी दशहरा का दिन इस बार सबसे खास होने वाला है। बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाते हुए इस बार रावण कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों के साथएक और पुतले को दहन किया जाएगा। रावण के पुतले के साथ इस बार ‘पाकिस्तान’ भी जलेगा और आतंकवाद भी जलेगा।

जी हां विजयदशमी का दिन यानी विजय का दिन.. और बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन, कहते हैं जब दिन ही इतना खास हो, तो इससे खास अंदाज में ही मनाया जाना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान और आतंकवाद भारत के लिए इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती बन चुके हैं। अगर इस वक्त देश के सामने सबसे बड़ी बुराई खड़ी है तो वो है पाकिस्तान और आतंकवाद। इसलिए तय किया गया है कि इस बार दशहरे पर पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकवाद भी जलाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  'मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता हूं'- पीएम नरेंद्र मोदी

ravan-10-10

अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे मुमकिन है लेकिन इस बार वो होगा जो पहले कभी नहीं हुआ। देश की सबसे बड़ी रामलीलाओं में से एक लव कुश रामलीला में इस बार ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। रावण के पुतले के साथ इस बार पाकिस्तान का पुतला भी जलाया जाएगा। लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया- ‘पाकिस्तान ने जो उरी में हमारे जवानों के साथ किया वो बहुत ही गलत था, जिसको लेकर आम जनता में काफी गुस्सा है, दशहरे का त्यौहार हर बुराई के अंत को दर्शाता है और आज आतंकवाद हमारे समाज की सबसे गंदी बुराई है जिसे पाकिस्तान जैसे देश की पनाह मिली है, पाकिस्तान का पुतला जला कर हम ये संदेश देना चाहते हैं कि भारत आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा’।

इसे भी पढ़िए :  उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला कहा, 'कश्मीर में अशांति का ठीकरा सिर्फ पाकिस्तान पर नहीं फोड़ा जा सकता'

1

पुतला बनाने वाले कलाकारों में भी काफी उत्साह है। सालों से रावण का पुतला बनाते आ रहे कलाकार संजय ने बताया- ‘हम इस बार रावण के पुतले के साथ आतंकवाद का पुतला भी बनाएंगे, हमने अपने पोस्टर्स पर भी विज्ञापन दे दिया है, अगर किसी को ऐसा पुतला बनवाना हो तो हम तैयार है, और ये पुतला आम पुतलों से एक दम अलग होगा’।

इसे भी पढ़िए :  सामने आया श्री श्री का वीडियो, जाकिर के बयानों को कहा था खतरनाक !

2

हालांकि दशहरे में अभी 6 दिन बाकी हैं कलाकारों के मुताबिक रावण के पुतलों की डिमांड 3 दिन पहले ही आनी शुरू होती है। दिल्ली के अलावा आसपास के शहरों में भी पुतला सप्लाय करने वाले कलाकार अजय ने बताया ‘मेरे पास नवाज़ शरीफ का पुतला बनाने की डिमांड सोनीपत से आई थी, हालांकि अभी ग्राहक ने ऑडर कन्फर्म नहीं किया है, अगर दशहरे से एक दिन पहले भी ऐसा ऑडर आता है तो हमारी तैयारी पूरी है’।

अगले स्लाइड में पढ़ें – इस बार मोदी के हाथ से जलेगा पाकिस्तान और आतंकवाद

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse