गलती करने वाला पुलिस अधिकारी जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर काम कर रहा था।
घटना का ब्योरा देते हुए सूत्रों ने बताया कि संबंधित अधिकारी को लैंडलाइन नंबर पर फोन कॉल आया था और फोन करने वाले ने खुद को सेना का कमांडर बताया। उसने अधिकारी से कश्मीर घाटी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती का ब्योरा साझा करने को कहा था जहां आठ जुलाई से हिंसा का माहौल है।
सूत्रों ने कहा कि फोन करने वाले ने अधिकारी को एक नंबर दिया और उससे सूचना भेजने के लिए कोई त्वरित संदेश सेवा का इस्तेमाल करने को कहा।
अधिकारी को आभास नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान के जासूस को गोपनीय जानकारी दे रहा है।