रामलीला के मंच से PM मोदी ने पाक को दी चेतावनी, कहा- आतंकवाद को पनाह देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले कौन लडा था? फिर खुद ही जवाब दिया, ‘‘रामायण गवाह है कि आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले जिसने लडाई लडी थी, वो जटायू ने लडी थी। एक नारी की रक्षा के लिए रावण जैसी सामर्थ्यवान शक्ति के खिलाफ जटायू लड़ता रहा, जूझता रहा। आज भी अभय का संदेश कोई देता है तो वो जटायू देता है, इसलिए सवा सौ करोड देशवासी राम तो नहीं बन पाते हैं। लेकिन अनाचार, दुराचार, अत्याचार के सामने हम जटायू के रूप में तो कोई भूमिका अदा कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  देश के बड़े-बड़े अफसरों को पीएम मोदी ने दिए योग टिप्स, पुलिसकर्मियों के साथ किया आधे घंटे योग
फोटो: साभार
फोटो: साभार

उन्होंने कहा कि ‘‘अगर सवा सौ करोड़ देशवासी एक बनकर आतंकवादियों की हर हरकत पर ध्यान रखें और चौकन्ने रहें तो आतंकवादियों का सफल होना बहुत मुश्किल होगा।’’ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लडाई लडने का आह्वान करते हुए मोदी ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों की भी चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव ने कहा मायावती और अखिलेश मिल गए तो 2019 में बीजेपी का गेम ओवर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse