भारत रूस के बीच मिलिट्री हेलीकॉप्टर कामोव की खरीद समेत कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

0
ब्रिक्स समिट

गोवा में ब्रिक्स समिट से पहले भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन समझौतों से रक्षा क्षेत्र में भारत और रूस के बीच नया आयाम स्थापित होगी। समझौतों के अनुसार भारत को कोमोव मिलिट्री हेलीकॉप्टर मिलेगा। साथ ही एस-400 ए दोनों देशों के बीच गैस पाइपलाइन, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में स्मार्ट सिटी, शिक्षा, रेल की स्पीड बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का संबंध केवल राजनीतिक उत्पीड़न से है: आप

गोवा की राजधानी पणजी में आज से ब्रिक्स समिट शुरू हो रहा है। पांच देशों के इस सम्मेलन में तमाम आपसी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही आपसी सहयोग को नई ऊंचाई देने के उपायों पर भी सदस्यों देशों के प्रमुख बात करेंगे। समिट में आतंकवाद और आर्थिक सुधारों के साथ ब्रिक्स सदस्य देशों की अलग रेटिंग एजेंसी बनाने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें भी हो रही हैं। गोवा पहुंचने पर पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त को ही हो जाता उरी हमला, सेना ने कर दिया था नाकाम

गोवा पहुंचे चीन के राष्ट्रपति

ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गोवा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी से जिनपिंग की मुलाकात शाम 5:40 बजे होगी। जानकारी के मुताबिक, चीनी नेता अपने इस दौरे पर पाकिस्तान का मुद्दा उठा सकते हैं। समिट में चीन भारत को प्रभावित कर पाकिस्तान के साथ उसके राजनयिक गतिरोध को तोड़ने की कोशिश करेगा।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: जयराम रमेश ने मोदी को दिया कांग्रेस में आने का ऑफर, देखें पीएम ने क्या दिया जवाब