Use your ← → (arrow) keys to browse
सूत्रों ने मुताबिक कि 18 लाख में से कम से कम 9 लाख अकाउंट्स संदिग्ध माने जा रहे हैं, जबकि 18 लाख में से 5.27 लाख लोगों ने 12 फरवरी तक अपना जवाब विभाग को भेज दिया है। इन 5.27 लाख लोगों में से 99.5 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी के बाद अपने अकाउंट में जमा कराई गई रकम का संतोषजनक जवाब दे दिया है। यह पैसा 7.41 लाख बैंक अकाउंट्स में जमा कराया गया था।
एक सूत्र ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो विभाग के औपचारिक नोटिस का जवाब नहीं देंगे और इनकम टैक्स रिटर्न में उसे मैनेज करने की कोशिश करेंगे। विभाग ने ऐसे 4.84 लाख लोगों की भी पहचान की है जिन्होंने ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है। विभाग ने ऐसे लोगों को एसएमएस भेज कर पंजीकरण कराने को कहा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse