मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर ताने कसने कि कोई भी कसर नहीं छोड़ी है, 500, 1000 के नोट बंद क्या हुए मोदी सरकार पर तानो की बरसात सी हो गई है। केजरीवाल ने सोमवार को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करने के फैसले से पैदा हुई विस्फोटक स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली विधानसभा का एक आपात सत्र बुलाया। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ‘कड़क चाय’ वाली टिप्पणी को लेकर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसके बजाय गरीब जहर खा लेता।
केजरीवाल ने लोगों द्वारा सामना की जारी मुश्किलों पर विचार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस स्वयंसेवियों को तैनात करने का फैसला किया है जो बैंकों और एटीएम के बाहर कतार में खड़े लोगों को पानी और अन्य चीजें मुहैया करेंगे। साथ ही, कागजी काम में भी उनकी सहायता करेंगे।
500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करने के फैसले को वापस लेने की अपनी मांग पर अडिग रहते हुए आप प्रमुख ने मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली को आड़े हाथ लिया और कहा कि योजना को अमली जामा पहनाने की किसी ठोस योजना के अभाव में केंद्र ने स्थिति की गंभीरता समझने की क्षमता खो दी है।
































































