मोदी के सामने हाथ जोड़े बैठे रहे गोआ के सीएम, मोदी ने देखा तक नहीं- देखिए वीडियो

0
गोआ के सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ग्रीनफील्डथ एयरपोर्ट समेत कई विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यातस करने गोवा पहुंचे थे। यहां उनकी अगवानी के लिए गोआ के सीएम लक्ष्मीशकांत पारसेकर, पूर्व गोवा सीएम व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करीब 24 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी और गोवा सीएम पारसेकर नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में पीएम के स्वांगत के बाद जब वह अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए आगे बढ़े तो गोवा सीएम ने उन्हेंक नमस्कागर करते हुए बगल वाली कुर्सी पकड़ ली। पीएम ने पीने के लिए पानी मांगा तो पारसेकर ने खुद हाथ बढ़ाया। इसके बाद पीएम गिलास से पानी पीते रहे और पारसेकर हाथ जोड़े उनके पास वाली कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि मोदी ने सीएअम साहब की तरफ़ देखा तक नहीं। मोदी उन्हे लगातार अवॉयड करते रहें।

इसे भी पढ़िए :  गोवा मामले पर SC कोर्ट ने लगाई कांग्रेस को फटकार

इस पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”गोवा सीएम लक्ष्मीोकांत पारसेकर का हां में हां मिलाना समझ में आता है, मगर सबसे बुरी बात तो यह है कि मोदी पूरी तरह से एक चुने हुए प्रतिनिधि को नजरअंदाज कर रहे हैं।” वहीं एक अन्या यूजर ने लिखा, ”मुझे इस तरह के गुलामी भरे व्य वहार से नफरत है। गोवा के मुख्यामंत्री के भीतर आत्मि-सम्माइन होना चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  बिहार: टूटेगा महागठबंधन? कांग्रेस ने बोला नीतीश कुमार पर बड़ा हमला