गरीबों को तो मेरी चाय भाती है, लेकिन अमीरों का मुंह जल जाता है – मोदी

0
जयंत सिन्हा

गाजीपुर में बोलते हुए मोदी ने कालाधन मामले पर एक फिर से खुल कर बोले . मोदी ने कहा कि जब घर की साफ़ सफ़ाई होती तब भी थोड़ा कष्ट होता. आज देश की सफ़ाई हो रही है, देश के लिए थोड़ा कष्ट उठा लीजिए. अगर मैं एक एक आदमी के घर से काला धन निकालने जाता तो इसमें कई साल लग जाता. इसलिए मेरे पास एक ही रास्ता था कि मैं सभी पुराने नोटों को बंद कर दूं

इसे भी पढ़िए :  आकाशवाणी ने ट्वीट कर उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, बाद में करना पड़ा डिलीट

मोदी ने आगे कहा ‘वो कह रहे हैं कि जनता को तकलीफ़ हो रही है. मैं खुद जनता की तकलीफ़ को महसूस कर रहा हूं, लेकिन जनता की चिंता की करने वाली कांग्रेस ने तो उन्नीस महीने तक आपात काल लगा करके इमरजेंसी लाकर इस जेल को जेलखाना बना दिया था. देश के लिए मरने जीने वाले लाखो लोगों को उन्नीस महीने तक आपने जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया था. ….. कोई बोलना भी चाहता था तो उसे जेल भेज दिया जाता था… और ये सब देश के लिए नहीं किया गया था, ये सब इसलिए किया गया था कि क्योंकि इंदिरा गांधी को कोर्ट ने पीएम पद से हटा दिया था.. इसके जवाब में आपने देश को जेलखाना बना दिया’.’

इसे भी पढ़िए :  पीएम आवास मार्ग का नाम 7 रेस कोर्स रोड से बदलकर 7 एकात्म मार्ग

मोदे ने आगे कहा कि ‘जब मैं छोटा था तो गरीब लोग लोग मुझसे कहते कि चाय जरा कड़क बनाना.. गरीबों को मेरी कड़क चाय भाती है लेकिन अमीरों का मुंह जल जाता है’

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, नोटबंदी पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले

मोदी ने आगे कहा कि आज लोगों को भड़काया जा रहा है कि तुमने अपनी बेटी की शादी के लिए जो पैसे बचाए हैं वो मोदी हड़प लेगा. लेकिन जब तक आपका ये बेटा ये भाई जिंदा है कोई आपके पैसे हड़प नहीं सकता