<strong>नई दिल्ली।</strong> <a href=”http://hindi.cobrapost.com/wp-admin/post.php?post=40714&action=edit”>नोटबंदी</a> के फैसले पर जहां पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक विरोध कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस फैसले का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
नीतीश ने पीएम मोदी की तरीफ करते हुए कहा कि मोदी के फैसले के पीछे भावना सही है और इसका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी शेर की सवारी कर रहे हैं, जिससे उनका गठबंधन भी बिखर सकता है, लेकिन, पीएम के कदम की तारीफ होनी चाहिए। बिहार के सीएम ने कहा कि नोटबंदी में कुछ खामियां जरूर हैं और इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम से इस बात का आग्रह करते रहेंगे कि बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कार्रवाई करें, जहां काले धन को बड़ी मात्रा में खपाया जाता है। उनकी पार्टी के नेताओं ने तुरंत यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण भारत के लोगों को हो रही दिक्कतों के प्रति चिंतित भी हैं।
दरअसल नीतीश कुमार और भाजपा में तालमेल की खबरें काफी समय से चर्चा में है। नोटबंदी पर नीतीश के इन बयानों ने बिहार के सियासी गलियारों में उथल-पुथल मचा दिया है। गौरतलब है कि बिहार में भाजपा और जेडीयू करीब आठ वर्षों तक गठबंधन में रहे हैं और सियासी पंडित दोनों दलों में फिर से गठबंधन को नकारने की स्थिति में भी नहीं हैं।