‘नोटबंदी के फैसले पर सरेंडर नहीं करेगी सरकार’

0
राहुल
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले को विपक्ष की तरफ से वापस करने की मांग के बीच सरकार ने सोमवार(14 नवंबर) को कहा कि नोटबंदी के के फैसले पर फिर से विचार करने का सवाल ही नहीं उठता।

भाजपा की संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि बैठक में सभी नोटबंदी के फैसले पर सहमत थे। सांसदों ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि फैसले पर दोबारा विचार करने का सवाल ही नहीं उठता। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर : दिल्ली के कोठे पड़े सूने

पीएम मोदी ने एनडीए के दलों को बताया कि उच्च मूल्य के नोट बंद करने के कदम पर बचाव की मुद्रा में आने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस कदम का व्यापक समर्थन है और लोग बड़े लाभ के लिए मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  आज खुलेंगे सभी एटीएम, 500-2000 के नोट होंगे उपलब्ध

उन्होंने सहयोगी दलों से कहा कि इस कदम का श्रेय अकेले उन्हें नहीं जाता, बल्कि उन सभी दलों को जाता है जो सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह अभियान को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे, क्योंकि उनके द्वारा उठाए गए कदमों ने लोगों को उम्मीद दी है कि चीजें सुधरेंगी।

इसे भी पढ़िए :  CBSE 12th रिजल्ट, कापियां जांचने में हुई गड़बड़ी, रिचेकिंग पर 400 फ़ीसदी तक बढ़े नंबर