97 पर्सेंट बैन करंसी बैंकिंग सिस्टम में लौटी, कालेधन पर कई चौंकाने वाले खुलासे

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

5 जनवरी को ब्लूमबर्ग की ओर से जारी रिपोर्ट में 97 पर्सेंट पुराने नोटों के बैंकिंग सिस्टम में लौटने की बात पर आरबीआई ने सवाल खड़े किए थे। इस रिपोर्ट को लेकर आरबीआई ने कहा था, ‘वापस आए नोटों की एक बार फिर से गिनती करनी होगी। वापस आए नोटों के आंकड़े में अकाउंटिंग की खामी हो सकती है या डबल काउंटिंग की भी समस्या हो सकती है।’ एक बार फिर से इसकी अकाउंटिंग किए बिना किसी भी आंकड़े को सही नहीं कहा जा सकता है। आइए अब जानते हैं कि आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक बैन किए गए कितने नोट सिस्टम में वापस लौटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: देश के इन 8 राज्यों में एक भी बूचड़खाना रजिस्टर्ड नहीं, फिर भी धड़ल्ले से काटे जाते हैं जानवर

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से राज्य सभा में दिए गए एक जवाब के मुताबिक 8 नवंबर को 500 रुपये के 1,16,989 नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि 1,000 रुपये के 46,741 करोड़ नोट मार्केट में थे। इन नोटों की कुल कीमत 15.44 लाख करोड़ रुपये थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक बैन किए गए नोटों की इकॉनमी में सर्कुलेट कुल करंसी में 86 पर्सेंट की हिस्सेदारी थी। आरबीआई की ओर से 4 नवंबर को जारी किए गए डेटा के मुताबिक कुल 17.95 लाख करोड़ रुपये की करंसी मार्केट में थी।

इसे भी पढ़िए :  जानिए कहां रात भर सड़क पर खड़े रहे नोटों से भरे दो ट्रक
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse