लाइव टीवी पर रिर्पोटर की हुई धुनाई, जब अनजाने में महिला को गलत जगह छुआ, देखें वीडियो

0
लाइव टीवी
NDTV
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कई बार पत्रकारों को लाइव रिर्पोटिंग के दौरान ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ जाता है जिनके बारे उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होता है। ऐसा ही कुछ बीबीसी के संवाददाता बेन ब्राउन के साथ हुआ जब वो इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में अपने सहयोगी नॉरमन स्मिथ का लाइव इंटरव्यू कर रहे थे उसी वक्त  अचानक एक मुस्कुराती हुई महिला कैमरे के फ्रेम में आ गईं जिन्होंने अंगूठा उठाकर रिपोर्टर को शाबासी दी और ‘एब्सॉल्यूटली फैन्टास्टिक’ भी कहा लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने बेन को पूरी तरह शर्मिन्दा कर  दिया । दरअसल  महिला के फ्रेम में आ जाने की वजह से बौखलाए हुए बेन ब्राउन उन्हें दूर हटाने की कोशिश में अनजाने में ऐसी जगह हाथ लगा बैठे जहां हाथ डालने के बारे में कोई सज्जन पुरुष सोचता भी नहीं… फिर क्या था, महिला कैमरे के फ्रेम से दूर तो चली गईं लेकिन जाने से पहले बेन को एक ज़ोरदार तमाचा पड़ गया…

ट्विटर पर बहुत-से लोगों ने घटना को ‘अनजाने में हुई गलती’ कहकर बेन का बचाव भी किया, लेकिन अधिकतर ने पत्रकार की आलोचना ही की।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  देखें, किस से इस शख्स ने अपनी बहादुरी से 'समुद्री शेर' के मुह से छिना शिकार