किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की बेटी आलिया शागयीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी,जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, मेरे बेटे को जब भूख लगती है तो मैं कहीं भी और कभी भी उसे स्तनपान कराती हूं। इस तस्वीर में वो अंडरवियर में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडींग करा रही थीं। जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर के लिये आलिया शागयीवा को लोगों ने खरी-खोटी सुनाई थी। लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्किया देते हुए उन पर अनैतिक व्यवहार के आरोप भी लगाए।
लोगों की आलोचना का शिकार होने पर आलिया शागयीवा ने इस तस्वीर को हटा लिया है। तस्वीर डिलीट करने के बाद आलिया शागयीवा ने कहा था कि, लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि महिलाओं के शरीर को लोग कामुकता से जुड़ी वस्तु मानते हैं।