भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात में नशे की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विदेशी पोत से हेरोइन की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। अधिकारियों ने इस जहाज से करीब 1500 किलो से अधिक की ड्रग्स को बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 3,500 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। यह घटना 29 जुलाई की है। ड्रग्स की बरामदगी के बाद आईसीजी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, पुलिस, कस्टम, नेवी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का साझा अभियान चलाया जा रहा है।