चैम्पियंस ट्रॉफी : फाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश को दी 9 विकेट से शिकस्त

0
चैम्पियंस
फोटो साभार

चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से शिक्स्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा ने शानदार 123 और विराट ने 96 रन बनाएं.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने पचास ओवर में सार ओवर नें 264 रन बनाए थे. बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा तमीम इकबाल ने 70 रन बनाए. भारत की तरफ़ से भुवनेश्वर, बुमरा और जाधव ने दो-दो विकेट लिए.

इसे भी पढ़िए :  आज के मैच में बांग्लादेश को सपोर्ट कर रहा भारत का यह हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान वह टीम इंडिया से पहली बार भिड़ रही है. इस मैच से दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा. जहां पाकिस्तान टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया खिताब बचाने के उद्देश्य मैदान पर है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. बारिश के कारण मैदान गीला होने से खेल शुरू होने में देरी हुई है. मैच निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से शुरू हुआ.

इसे भी पढ़िए :  अनुराग ठाकुर की बढ़ी मुसीबत,14 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का SC ने दिया आदेश

अब फाइनल में भारत का मुकाबला धुर विरोधी पाकिस्तान से होगा. जब भी दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर होते हैं, तो उनके फैन्स अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं. जाहिर है ऐसे में फाइनल मुकाबला अपार रोमांच से भरपूर होगा. फिलहाल बात दूसरे सेमीफाइनल की करते हैं, जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश की ओर से रखे गए 265 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इसे भी पढ़िए :  वनडे में सर्वाधिक स्कोर अब इग्लैंड के नाम, पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 444 रन