टीम में नहीं चुने जाने से नाराज गौतम गंभीर ने कहा- मैं कायर नहीं, लड़ूंगा…

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्लैंड में खेला अंतिम टेस्ट

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की ओर से 56 टेस्ट की 100 पारियों में 4046 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतिम टेस्ट दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। हालांकि उस मैच में वह फेल हो गए थे और उनके बल्ले से सिर्फ तीन रन निकले थे।

वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका

इसे भी पढ़िए :  वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रैना की वापसी, जयंत यादव नया चेहरा

गंभीर अपने अंतिम इंटरनेशनल टेस्ट में भले ही फेल हो गए थे, लेकिन टीम इंडिया की बड़ी जीतों में उनका अहम योगदान रहा है। जब भारत 2007 में ट्‍वेंटी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बना था, तो उसमें गंभीर ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध 54 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस टी20 वर्ल्ड कप में गंभीर टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 पारियों में 227 रन बनाए थे। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी गंभीर ने 97 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़िए :  विम्बलडन में जोकोविच और विनस की शानदार शुरुआत

2008 में भी टेस्ट में वापसी के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था और इसके बाद के 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने शतक ठोक दिए। फिर उनका खराब दौर आ गया और अगस्त, 2014 में एक बार फिर वापसी की , लेकिन टीम में जगह नहीं पक्की कर पाए। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है और बीते दो साल में उन्होंने घरेलू जमीन पर काफी रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse