गिलक्रिस्ट को हरा पंकज आडवाणी 16वीं बार बने वर्ल्ड चैंपियन

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। स्नूकर और बिलियर्ड्स के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने सोमवार(12 दिसंबर) को फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्डस (150 से अधिक के प्रारूप) चैंपियनशिप जीती।

इसे भी पढ़िए :  दुर्घटना से बाल-बाल बचे सुरेश रैना, चलती गाड़ी का फटा टायर

आडवाणी ने कई वर्ल्ड चैंपियनशिप के जिवेता गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया। उनका यह कुल 16वां विश्व खिताब है। सुबह सेमीफाइनल में म्यांमा के अंगु हते को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले आडवाणी ने सिंगापुर में बसे ब्रिटिश प्रतिद्वंदी पर आसान जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़िए :  सिंधु के बारे में सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐसा ट्विट किया कि हो गया वारयल

आपको बता दें कि इससे पहले 2015 में खेले गए आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप भी आडवाणी ने जीती थी। मिस्र में खेले गए उस मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी चाओ शिनथोंग को फाइनल में 8-6 से हराकर चैंपियनशिप जीती। आडवाणी का वह 15वां विश्व चैंपियनशिप खिताब था।

इसे भी पढ़िए :  विरुष्का नाम से वायरल हुई कोहली और अनुष्का की फोटो