पहली पारी में 400 बनाने के बाद सबसे बड़ी हार
इंग्लैंड की टीम ने इस टेस्ट की पहली पारी में 477 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके बावजूद इंग्लैंड इस मैच को पारी और 75 रन से हार गया। यह टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाने के बाद सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भी यह रेकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था। जब 2001 में उसने श्री लंका के खिलाफ पहली पारी में 432 रन बनाए थे। इसके बावजूद इंग्लिश टीम पारी और 25 रन से हार गई थी। ऐसा 6 ही बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया और इसके बावजूद वह पारी से हार गई। इन 6 में से 4 बार इंग्लैंड की टीम हारी है।
4-0 से इंग्लैंड की हार
यह दूसरी बार है, जब इंग्लैंड की टीम ने किसी सीरीज को 4-0 से गंवाया है। इससे पहले 2012-13 में ऐशेज ट्रोफी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से वह सीरीज 4-0 से गंवाई थी।































































