चेन्नै टेस्ट में जीत के साथ ही विराट के वीरों ने बना डाले इतने सारे रिकार्ड

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

गवास्कर के बराबर आए विराट

लगातार 18 टेस्ट मैचों से भारत ने कोई मैच नहीं गंवाया है। इस रेकॉर्ड से विराट कपिल देव से आगे निकल गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर की बराबरी कर ली है। गवास्कर ने भी 1976-80 के बीच लगातार 18 टेस्ट मैचों में एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा था। वहीं कपिल देव की अगुआई में टीम 17 टेस्ट मैचों तक एक भी मैच हारी नहीं थी।

इसे भी पढ़िए :  चोटिल अक्षर के जगह ‘जडेजा’ टीम में शामिल

करुण ने किया कमाल

अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे करुण ने इस टेस्ट मैच में पहली बार शतक जमाया। इस शतक को उन्होंने तिहरे शतक में बदलकर विराट शतक में बदल दिया। अपने पहले ही शतक तो तिहरे शतक में बदलने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने और ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बैट्समैन हैं। करुण से पहले वेस्ट इंडीज के सर गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के पेट सिम्पसन ऐसा कारनामा कर चुके हैं, जिन्होंने पहले ही शतक को तिहरे शतक में बदला था। करुण की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़िए :  नरसिंह यादव पर लगा 4 साल का प्रतिबंध, रिओ से हुए बाहर
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse