गवास्कर के बराबर आए विराट
लगातार 18 टेस्ट मैचों से भारत ने कोई मैच नहीं गंवाया है। इस रेकॉर्ड से विराट कपिल देव से आगे निकल गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर की बराबरी कर ली है। गवास्कर ने भी 1976-80 के बीच लगातार 18 टेस्ट मैचों में एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा था। वहीं कपिल देव की अगुआई में टीम 17 टेस्ट मैचों तक एक भी मैच हारी नहीं थी।
करुण ने किया कमाल
अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे करुण ने इस टेस्ट मैच में पहली बार शतक जमाया। इस शतक को उन्होंने तिहरे शतक में बदलकर विराट शतक में बदल दिया। अपने पहले ही शतक तो तिहरे शतक में बदलने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने और ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बैट्समैन हैं। करुण से पहले वेस्ट इंडीज के सर गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के पेट सिम्पसन ऐसा कारनामा कर चुके हैं, जिन्होंने पहले ही शतक को तिहरे शतक में बदला था। करुण की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।